क्रिकेट के इस फॉर्मेट पर क्या बोल गए Ian Chappell !

  • 2 years ago
हाल ही में कई स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट के कुछ फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. जिसके बाद क्रिकेट के भविष्य पर बहसे शुरू हो गए. कई पूर्व खिलाड़ीयों ने इसपर चिंता व्यक्त की है. इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का नाम भी जुड़ गया है. इयान चैपल ने टी10 और टी20 फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. चैपल का मानना है कि क्रिकेट के भविष्य पर सभी के साथ मिलकर जल्द से जल्द मजबूत फैसला ले लिया जाना चाहिए.
#IanChappell #T20Cricket #odicricket #Australia #ICC