एक मोटर साइकिल पुलिया में टकराने से दो शराबी युवक घायल

  • 3 years ago
ओयल चौकी क्षेत्र के बेहजम रोङ पर बरतेर चौराहा से चंद कदमों की दूरी से पहले शराब के नशे मे धुत मोटर साइकिल सवार युवक पुलिया से टकराकर काफी दूर उछल कर जा गिरा जिसमे दो यूवक घायल ग्रामीणों की सुचना पर पहुँची 108 नम्बर एम्बुलेंस से राहगीरों की मदद् से ओयल ट्रामा सेन्टर पहुँचाया गया वही हालत को नाजुक देखाते हुऐ लखीमपुर रेफर कर दिया गया।