लायन इंटरनेशनल महिला त्रिवेणी क्लब नेपर्यावरण संरक्षण के लिये बांटे कंडे

  • 3 years ago
शाजापुर। लायन इंटरनेशनल महिला त्रिवेणी क्लब शाजापुर पर्यावरण के संवरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता लाने हेतु निराश्रित महिलाओं से हजार नग गोबर के कंडे बनवा कर उनको टेंशन चौराहा, सिंचाई कॉलोनी ,स्टेशन रोड ,भावसार मोहल्ला, राजनगर एवं मऊपुरा चौराहे पर दो दो सौ कंडे होलिका दहन हेतु मोहल्ले में वितरित किए। इस कार्य से निराश्रित महिलाओं को अपने परिवार के लिए दो-दो माह का राशन पानी भी उपलब्ध हो सका । इस अभियान में सभी लायन सदस्यों ने शपथ ली कि पर्यावरण संरक्षण हेतु इस परंपरा को हर वर्ष जारी रखते हुए पूरे शाजापुर नगर में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता लाएंगे।इस पर्यावरण संरक्षण के संबंध में चार्टर अध्यक्ष लायन कीर्ति झाला ने जानकारी दी। इस अभियान में लायन अंजू सिकरवार ,लायन अर्चना चौहान ,लायन कविता पुरताँबेकर , लायन अनीता सौराष्ट्री श्रीमती आकांक्षा नागर, डिंपल जयसवाल, मिताली अग्रवाल, रजनी अग्रवाल ,निधि अग्रवाल, अनुराधा शर्मा,नंदनी शर्मा, मनोरमा माथुर की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Recommended