Holi 2021 : होली पर रंग खेलने के फायदे सुनकर चौंक जाएगे आप । Boldsky

  • 3 years ago
The festival of Holi is considered a festival of playing colors with goodwill. On this day people like to play colors with Abir and Gulal and celebrate Holi with love. But there are also some people who run away from the festival of Holi. They start to panic in the name of colors. Although this festival with mythological beliefs is very beautiful and decorated with colors, but some people spoil the fun by using bad chemicals under the guise of colors. But if this festival is played with good feeling by Abir and Gulal, then it has many benefits. If you too know these benefits then you will never speak Holi.

होली का त्‍योहार सद्भावना से रंग खेलने का त्‍योहार माना जाता है। इस दिन लोग अबीर और गुलाल से रंग खेलना पसंद करते हैं और प्‍यार से होली मनाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि जो होली के त्‍योहार से दूर भागते हैं। रंगों के नाम वे घबराने लगते हैं। वैसे तो पौराणिक मान्‍यताओं वाला यह त्‍योहार बहुत ही खूबसूरत और रंगों से सजा हुआ है, लेकिन कुछ लोग रंगों की आड़ में खराब रासायनों का प्रयोग करके मजा किरकिरा कर देते हैं। लेकिन अगर यही त्‍योहार अच्‍छी भावना के साथ अबीर और गुलाल से खेला जाए तो इसके बहुत से फायदे हैं। अगर आप भी इन फायदों को जान जाएंगे तो होली को कभी भी न नहीं बोलेंगे।

#Holi2021 #HoliColors

Recommended