साहसी कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-आत्महत्या हेतु नहर में कूदी महिला की अपनी सक्रियता, संवेदनशीलता व साहसपूर्ण कार्य से स्वयं नहर में कूदकर जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया,दिनांक 25.03.21 समय लगभग 13:45 पर थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत ढखेरवा चौराहा के पास एक महिला नीलम उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी सुकई निवासी खरवहिया नंबर-2 थाना निघासन खीरी घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या के इरादे से ढखेरवा नहर में कूद गई थी।तभी ढखेरवा चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी मोहम्मद अली व आरक्षी धर्मेन्द्र द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए त्वरित कार्यवाही कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए नहर में कूदकर उपरोक्त महिला को सकुशल नहर से बाहर निकालकर उपचार कराया गया एवं स्वस्थ होने पर परिवारीजन के सुपुर्द किया गया। खीरी पुलिस की सक्रियता, संवेदनशीलता एवं इस साहसपूर्ण कार्य की स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की जा रही है।
Recommended