India vs England: Kuldeep Yadav poor performance may cost his international career | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


England chased down the Indian target of 337 runs in just 43.3 overs as Jonny Bairstow (124 off 112) and Ben Stokes (99 off 52) attacked the Indian spinners in particular.Kuldeep Yadav gave away 84 runs in his 10 overs while Krunal Pandya was hit for 72 runs in just 6 overs. That’s 156 runs in 16 overs that the Indian spinners conceded without taking a wicket.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दोनों ही मुकाबले में जमकर रन लुटाए हैं। पुणे में शुक्रवार को खेला गया सीरीज का यह मुकाबला उनके करियर की सबसे महंगी गेंदबाजी का गवाह बना। टेस्ट में उनकी जगह नहीं बन रही और टी20 टीम से वह बाहर चल रहे हैं। ऐसे में यह मैच कहीं उनके लिए आखिरी मैच ना साबित हो जाए।इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में महंगे साबित होने वाले कुलदीप यादव को इस मैच में भी जमकर छक्के पड़े।

#IndiavsEngland #KuldeepYadav #2ndODI

Recommended