एसओ ने होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-मितौली थाना मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित पीस कमेटी को सम्बोधित करते हुए एसओ अनिल सैनी ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते इस बार होली पर खास सर्तकता बरतने की जरूरत है। त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए शराब से लोगों को परहेज करना पड़ेगा। बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए एसओ ने बताया कि जिम्मेंदार लोग त्योहरों के दौरान गांवों में शराब बनने न दें। शराब बनाने पर अंकुश लगाने में जिम्मेंदार लोग सहयोग करें। इस कारोबार में सलिप्त लोगों व माहौल खराब करने वालों की सूचना समय से पुलिस को दें। जिससे कोई बड़ी बारदात होने से रोके जा सकें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। एसओ ने बताया कि त्योहारों पर अक्सर शिकायतें आती है कि शराब के नशे में बाइक पर तीन लोग बैठकर सड़कों पर हुदंग मचा रहे है। इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

Recommended