समाजवादी पार्टी के विधायक ने की प्रेस वार्ता, 14 जनवरी को किसानों को काला दिवस मनाने की अपील
  • 3 years ago
शामली। कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन ने मोहल्ला आलदरमियान स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। सपा विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुऐ कहा कि उन्हें देश के किसानों ने ही देश का प्रधानमंत्री बनाया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने ही किसान को खत्म करने की योजना बनाई हैं। किसानों के खिलाफ लाएं गए कृषि कानूनों को किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगें। अगर देश का किसान इस आन्दोलन मे हार जाता हैं तो देश भी हार जायेगा और कभी भी देश मे कोई अपनी आवाज नही उठा सकता। उन्होंने कहा कि लगभग 2 महीने से हजारों किसान कृषि कानूनों के विरोध मे दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर कृषि कानूनों वापस लेने की मांग कर रहें हैं। किसान आंदोलन के दौरान करीब 60 किसानों की मौत हो चुकी है। वहीं किसान संगठनों व सरकार के बीच आठ दौर की वार्ता भी विफल रहीं। लेकिन केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस न लेने की बात पर अड़ी हैं। किसानों की शहादत के बावजूद भी केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है। जबकि देश किसान के ही ऊपर निर्भर हैं।
Recommended