फसल को लेकर‌ समाजवादी पार्टी ने उठाया मुद्दा, किसानों के बीच पहुंचकर की बातचीत

  • 4 years ago
फतेहपुर सीकरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह लोधी ने गांव कुकथला, नगला लाल दास नागर कठवारी सेहता आदि गांवों में जाकर किसानों  के दर्द को साझा किया। लालसिंह लोधी ने कहा कि इस समय पर फसल खेतों में खेतों में खड़ी हुई है और सरकार दिन बा दिन नई घोषणा कर रही है। कोई भी घोषणा किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है। इस समय करीब 1000 बीघा मेंग में फालसे की खेती हो रही है जो इस समय पर कीमत है ₹20 है वही कीमत 80 से ₹100 किलो बिकता है। इन गांव से प्रतिदिन दस ट्रक भरकर फसल दिल्ली, जयपुर, पलवल, मथुरा ,आगरा मंडियों में जाती थी लेकिन लॉकडाउन के समय प्रशासन ने किसानों के हित में कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर वर्ग परेशान हैं। समाजवादी पार्टी  सरकार और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध करना चाहती  हैं किसानों की समस्याओं को समझते हुए तत्काल ही इनके फालसे को मंडी तक पहुंचाया जाए।

Recommended