Kerala Election 2021: Amit Shah बोले- UDF-LDF ने केरल को बनाया Corruption का अड्डा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The process of campaigning and nomination for the assembly elections is going on in four states and 1 union territory of the country. The veteran Tabaddod is addressing the election rally. In this episode, Home Minister Amit Shah reached Assam. And addressed the election rally by doing a roadshow. During the rally, Amit Shah said that Kerala was once known as the most educated and peace loving state as a model of development and tourism. But the LDF and UDF have made Kerala a den of corruption.

देश के चार राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दिग्गज ताबड़तोड चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह असम पहुंचे. और रोड शो कर चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि केरल एक जमाने में विकास और टूरिज्म के मॉडल के रूप में, सबसे ज्यादा शिक्षित और शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में जाना जाता था. लेकिन LDF और UDF ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.

#KeralaElection2021 #AmitShah #oneindiahindi