छत्तीसगढ़ः पिछले 24 घंटे में सामने आए 1525 कोरोना के नए मामले, 12 की हुई मौत

  • 3 years ago
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 1525 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से रायपुर में 325 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के चलते कुल 12 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन हफ्तों में ही 100 से ज्यादा लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। मार्च के पहले हफ्ते में जहां 16 मौत हुई ती, दूसरे हफ्ते में ये बढ़कर 31 और फिर तीसरे हफ्ते में 53 लोगों की मौत हो चुकी है।