Anil Deshmukh पर लगे वसूली के आरोप के बाद सियासत गरमाई, आज सड़क पर उतरेगी BJP | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
After the sensational accusation made by former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh on State Home Minister Anil Deshmukh, there is a big earthquake in the politics of Maharashtra. The former police commissioner has written a letter to CM Uddhav Thackeray alleging that Home Minister Anil Deshmukh had asked Sachin Waje to collect Rs 100 crore every month. After these allegations of the former commissioner, now the Bharatiya Janata Party is seeking the resignation of Anil Deshmukh. Now BJP will perform in Maharashtra today on this matter.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के द्वारा राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए सनसनीखेज आरोप के बाद महाराष्ट्र की सियासत में बडॉ़ा भूचाल आ गया है. पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाते हुए कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था. पूर्व कमिश्नर के इन आरोपों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अनिल देशमुख का इस्तीफा मांग रही है. अब इस मामले को लेकर बीजेपी आज महा्राष्ट्र में प्रदर्शन करेगी।

#AnilDeshmukh #Maharashtra #ParambirSingh
Recommended