World Poetry Day 2021: कवि और कविताओं का हमारे जीवन में कितना है महत्व ? समझिए | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Poetry is a beautiful form of expression that opens the cockles of the heart and touched the soul. William Wordsworth quoted it as “The spontaneous overflow of powerful feelings”. Poetry has its own way of expressing deep emotions with ease, and it must not be wrong to say that a world without poetry will be hard to survive.

आज 21 मार्च है और आज के दिन को दुनियाभर में वर्ल्ड पोएट्री डे के रूप मनाया जाता है. साल 1999 में यूनेस्को ने हर साल 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाया आने के फैसला किया| इस दिन इस दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दुनियाभर में मौजूद कवियों को सम्मानित किया जाता है. दुनियाभर के देशो में इस दिन कवियों को सम्मानित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. विश्व कविता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी के द्वारा हर साल विश्व कविता उत्सव बड़े उत्साह से मनाया जाता है।

#WorldPoetryDay #Poem #Poet #OneindiaHindi

Recommended