Ramdhari singh Dinkar Birth Anniversary: कवि जो सत्ता के साथ भी सत्ता के खिलाफ भी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ramdhari Singh, known by his nom de plume Dinkar, was an Indian Hindi poet, essayist, patriot and academic, who is considered as one of the most important modern Hindi poets. He remerged as a poet of rebellion as a consequence of his nationalist poetry written in the days before Indian independence.

भारत-चीन युद्ध इतिहास का एक प्रसंग है, जब नेहरू के मन से ये भ्रम मिट गया था कि अब अहिंसा का युग आ गया है और भारत को हथियारों और सेना की ज़रूरत ही नहीं है। तब नेहरू जी के दोस्त होते हुए भी दिनकर जी ने कहा था कि हम अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे, लेकिन साथ ही हम हथियारों से लैस होकर भी चलेंगे, ताकि हम उन भेड़ियों से अपनी प्राण-रक्षा कर सकें, जो राह चलते साधुओं पर भी अकारण झपट्टा मारते हैं।

#Rashtrakavi #RamdhariSinghDinkar #OneindiaHindi

Recommended