राजस्व समस्याओं के समाधान का बेहतर माध्यम बन राजस्व शिविर
  • 3 years ago
शाजापुर। राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में आज 18 मार्च 2021 को 14 ग्रामों में लगाए गए राजस्व शिविर में कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 53 का निराकरण कर दिया गया तथा 10 आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। प्राप्त आवेदनो में नामांतरण के 5, बटवारा के 02, सीमांकन के 03, रास्ता विवाद एवं अन्य अतिक्रमण हटाना के 09 सहित अन्य प्रकार के 44 आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि राजस्व सेवा अभियान के तहत आज शाजापुर तहसील के ग्राम हरणगांव, बापचा एवं बर्डियागुर्जर, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम पचोर एवं डूंगरी, गुलाना तहसील के ग्राम मोमनपुर, शुजालपुर तहसील के ग्राम रूपाहेड़ी, धारियाखेड़ी एवं बिशनखेड़ी, कालापीपल तहसील के ग्राम खजूरी अलाहदाद एवं बावड़ीखेड़ा तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम मोरटाकेवड़ी एवं मुबारिकपुर में शिविर लगाए गये थे।
Recommended