विद्युत बिल बकाया एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण की समीक्षा
  • 3 years ago
शाजापुर। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने आज विद्युत वितरण कंपनी के बकाया राशि एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों की समीक्षा कर विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी से प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की। आगामी 10 अप्रैल 2021 को आयोजित हो रही लोक अदालत में निराकरण के लिए विद्युत कंपनी के विद्युत चोरी एवं बकाया राशि के प्री-लिटिगेशन प्रकरण 1760 दर्ज हुए है एवं जिनकी राशि 4 करोड़ 72 लाख रूपये हैं तथा लिटिगेशन प्रकरण 180 दर्ज है जिनकी राशि 31 लाख 85 हजार रूपये है। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री गुर्जर ने लोक अदालत में वृहत स्तर पर प्रकरणों के निराकरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं 27 मार्च 2021 को आयोजित होने वाले प्री-सिटिंग शिविर में अधिक से अधिक विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।  विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सूर्यवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से लोक अदालत में सम्मलित होकर बकाया राशि एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है।
Recommended