सप्त दिवसीय भागवत कथा में परीक्षित प्रसंग पर कथा व्यास श्रोताओं को मोहा
  • 3 years ago
अयोध्या जिले में तहसील बीकापुर के सहावा तुमेदार के पुरवा में सप्तदिवसीय श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिन कथाव्यास पंडित राकेश पान्डे द्वारा राजा परीक्षित की कथा सुनाते हुए बहाई श्रोताओं में प्रेम रस की धारा श्री मद भागवत कथा श्रवण को मानव के मुक्ति का धाम बताया श्री मद भागवत कथा के श्रवण से राजा परीक्षित भी पाप से मुक्त हुए कथा के आयोजक रमेश यादव प्रमुख यजमान रहे रामचंद्र यादव क्षेत्रीय हजारों लोगों के साथ भक्ति भाव से कथा श्रवण करते देखे गए कथा पर मंचासीन पाठ वाचक आचार्य इंद्रजीत उपाध्याय आचार्य ललित शुक्ला आचार्य पुनीत पांडे आचार्य हनुमान दास पंडित अनूप पान्डे संगीतमय कथा को अपना ध्वनि प्रदान कर रहे मनोज शास्त्री गोपाल शर्मा सनी शर्मा कथा को श्रवण कर रहे भक्त गण भक्ति रस की चासनी में तैरते नजर आए।
Recommended