सरयू नदी में स्नान करते समय दो युवक डूबे

  • 3 years ago
सरयू नदी में स्नान करते समय दो युवक डूबे
#saryu nadi me #nahate samaye #2 yuvak dube
सरयू नदी में स्नान कर रहे दो बीटेक के छात्र लापता, खोजबीन में जुटे गोताखोर, इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर से बीटेक की पढ़ाई करने वाले 6 छात्र नदी में कर रहे थे स्नान, दो छात्र को डूबते देख चार लोगों ने अपनी जान बचाकर लगाई गुहार, सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर शाम को इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर से बीटेक के दो छात्र स्नान करते समय डूब गये। काफी तलाश के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चला। छात्रों के डूबने को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस स्थानीय गोताखोर के साथ खोजबीन में जुटी है।

Recommended