सरयू नदी का एकाएक जलस्तर बढ़ने से डूबे कई गाँव
  • 4 years ago
सरयू नदी का एकाएक जलस्तर बढ़ने से डूबे कई गाँव
#badh #villages #bigtrouble #riverwaterfloads
बाराबंकी जिले में एकाएक सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील रामसनेहीघाट, फतेहपुर, रामनगर और सबसे ज्यादा तहसील सिरौली पुर के गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं नेपाल द्वारा सुबह 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सरयू नदी का जलस्तर 105सेमी खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया हैं जिसके चलते सैकड़ों गांव में तबाही का मंजर फिर से शुरू हो गया मिली केंद्रीय जल आयोग कंट्रोल रूम से जानकारी के मुताबिक ये जलस्तर और बढ़ सकता हैं !
Recommended