अखिलेश यादव ने योगी के विकास की खोली पोल II सरकार की विज्ञापन प्रणाली पर कसा तंज !

  • 3 years ago
बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश
अखिलेश यादव ने सरेआम खोली बीजेपी की पोल
सरकार के विकास कार्यों का निकाला दिवाला
एक-एक योजना की उधेड़ दी अखिलेश ने बखिया
अखिलेश यादव ने मिशन शक्ति की हकीकत की बयान
कन्या विवाह योजना अनुदान को लेकर भी उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों की हकीकत का जनाजा इन दिनो अखिलेश यादव निकाल रहे हैं और योगी सरकार की बखिया उधेड़ रहे हैं…हर रोज किसी न किसी योजना पर सवाल उठ रहे हैं और तमाम योजनाओं के फेल होने के मामले सामने आते हैं ऐसे में एक बार फिर अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कई योजनाओं की पोल खोल दी और आवाम के सामने सरकारी दावों की हकीकत बयान कर दी…पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की योजनाओं की हककीतच को बयान करते हुए कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश होने लगा है. सरकार की तथाकथित योजनाओं का जनसामान्य पर अब कोई असर नहीं होने वाला है…2022 से पहले बीजेपी का चरित्र, चाल और चेहरा सभी की पहचान में आ गया है…अखिलेश यादव ने कहा कि "विज्ञापनों के बल पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में चल रही है…बीजेपी सरकार में कन्या विवाह योजना के बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाये जाते हैं…अखबारों में खबरें और तस्वीरें खूब छप जाती हैं…लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि आवेदन के बाद अनुदान के लिए गरीब माता-पिता 3 सालों से भटक रहे हैं…दफ्तरों में फाइले उलझी हैं और गरीब का परिवार कर्ज के तले दबा है लेकिन सरकार को इसकी कोई सुध नहीं है…अकेले आगरा जिले में 600 से ज्यादा परिवारों का कन्या विवाह योजना का अनुदान रूका हुआ है…गरीब पर सरकारी मार भारी पड़ रही है…अखिलेश यादव ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था का भी बीजेपी राज में बुरा हाल है…शिक्षकों की भर्ती लगातार विवाद का विषय रही है…इन दिनों शिक्षकों को स्कूल के भवन निर्माण, मिड-डे मील आदि की व्यवस्था से भी जोड़ दिया गया है…एक शिक्षक के पास 10-10 स्कूलों की जिम्मेदारी से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है…कोरोना संकट में ढील के बाद खुले तमाम स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं…अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत से स्कूलों में शिक्षक भी नहीं…बच्चों को पढ़ाई के बजाय सफाई के काम में लगा दिया जाता है…अखिलेश यादव ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के मिशन शक्ति को लांछित करने में खुद उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगी ही जुट गए हैं…वहीं महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति की पोल खोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मंच से महिला सुरक्षा और सम्मान के तमाम झूठे दावे किए जाते हैं और पीठ पीछे महिला के सम्मान को ही तार-तार किया जाता हैं…पिंक बूथ, महिला थाना भी किस काम के जब पीड़िता की मदद के बजाय उसे अपमानित किया जाता है…पीड़ित महिला को और परेशानी में फंसा दिया जाता है…अखिलेश यादव ने और भी मुद्दों पर सरकार को घेरा है और सरकार को जमकर फटकार लगाई है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended