Weather Update: Western disturbance का दिखेगा असर, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Beginning with North India,from where the WesternDisturbance has now moved away and another feeble one may affect after 24 hours. In the wake of this, mainly dry and cool weather is likely over the hills. Just one or two pockets might continue to receive light rains.

देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ने एक बार फिर मौसम में तेजी से बदलाव की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है, देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर रुक रुककर देखने को मिल रहा है. इससे मैदानों में तेज हवाएं भी चल रही हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च से अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

#delhiweather #Weatherupdate #Todaystemperature

Recommended