Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, ऑरेंज अलर्ट जारी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Winter NCR continues to wreak havoc all over North India, mercury continues to fall in Delhi. In the capital Delhi, the cold has broken the record for 10 years, Delhi is under the cold wave at this time. The temperature in Delhi has come down to 4 degrees, which is the lowest in the last 10 years. According to the Meteorological Department, by the end of December, Delhi may have to face a torture of 2 degrees. In view of the increasing cold in Delhi, an Orange alert has been issued.

दिल्ली एनसीआर समते पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है, दिल्ली में लगातार पारा गिरता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में तो ठंड ने पूरे 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, दिल्ली इस वक्त शीतलहर के आगोश में हैं। दिल्ली में तापमान 4 डिग्री से नीचे आ गया है, जो कि पिछले 10 सालों में सबसे कम है. मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत तक दिल्ली को 2 डिग्री का टॉर्चर भी झेलना पड़ सकता है. दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

#IndiaWeather #DelhiWeather #DelhiColdWave
Recommended