Delhi Weather : November में ही कंपाने लगी सर्दी, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

The wintry weather in Delhi has broken the record of the last 10 years. According to the Meteorological Department, the minimum temperature in Delhi was recorded at 7.5 degree Celsius on Friday morning, which is the record for the lowest temperature in November in the last 10 years. Let us tell you that the Meteorological Department had already predicted that due to snowfall in the mountains, the temperature of Delhi can come down sharply.

दिल्ली में सर्द मौसम ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 सालों में नवंबर के न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि पहले ही मौसम विभाग ने इस बात का अनुमान जताया था कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली का तापमान तेजी से नीचे आ सकता है.

#DelhiWeather #DelhiForecast
Recommended