राष्ट्र गौरव स्मृति संस्थान ने किया 201 कोरोना कर्मवीरों का सम्मान
  • 3 years ago
झांसी। आज राष्ट्र गौरव स्मृति संस्थान के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय, झांसी में कोरोंना कर्म वीरों का सम्मान समारोह पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य एवं ब्राह्मण चेतना परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद मनीराम कुशवाहा रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत 201 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भैरों प्रसाद राय के प्रपोत्र राजकुमार राय, सनी जैन, डॉ पारूल गुप्ता, डॉ मधुरिका नायक, डॉ धर्मेंद्र वर्मा, डॉ समीम कुरेशी, डॉ वीरेंद्र संगरिया, डॉ नरेंद्र राजपूत, डॉ धर्मराज, डॉ सुनील पांडे, डॉ रविंद्र राजपूत, डॉ प्रवीण कुमार वनोरिया, डॉ हरनारायण राजपूत सहित कुल 201 स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, संविदा कर्मचारियों तथा चिकित्सकों को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Recommended