बुंदेलखंड में स्थापित किए जाएंगे तीन क्लस्टर: उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड

  • 3 years ago
झाँसी। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि बोर्ड व्यापारियों के कल्याण और हर संभव कदम उठा रहा है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड में जल्द ही 3 क्लस्टर स्थापित किए जाने वाले हैं। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज तथा नए उद्यम स्थापित करने वाले व्यापारियों को सरकार ने तमाम सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। इसके तहत सब्सिडी, बिजली के सरचार्ज की माफी तथा सिंगल विंडो सिस्टम आदि की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। व्यापारियों की समस्याओं तथा अड़चनों को दूर करने के लिए प्रत्येक जिले में अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए सरकार ने दुर्घटना होने पर मुआवजा योजना को भी लागू किया है। इसके अलावा व्यापारियों के लिए पेंशन योजना भी लागू कर दी गई है। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर रामतीर्थ सिंघल, मनमोहन गेड़ा, बोर्ड के सदस्य डॉ. दिलीप सेठ आदि मौजूद रहे।

Recommended