सरकारी स्कूलों के उजाड़ परिसरों को संवारने का काम कर रही सामाजिक संस्था वी केयर

  • 3 years ago
शुजालपुर। सामाजिक संस्था वी केयर के सदस्यों ने इलाके के सरकारी स्कूलों के उजाड़ परिसरों को संवारने का जिम्मा उठाते हुए सरकारी स्कूल कैंपस में लोगों के साथ मिलकर श्रमदान अभियान की शुरुआत की है। ग्राम अख्तयारपुर के सरकारी हाई स्कूल परिसर में 4 घंटे तक श्रमदान कर सदस्यों ने काम किया। शासकीय शालाओं के परिसर में पर्याप्त जगह होने के बाद भी गंदगी व अन्य अव्यवस्थाओं से परिसरों का मनोहरी नजारा अब दूर होता जा रहा है। शासकीय शालाओं को निजी शालाओं के समकक्ष मनोहारी देखने योग्य बनाने का लक्ष्य लेते हुए सामाजिक संस्था वी केयर ने सरकारी परिसरों को सवारने की पहल की है। संस्था के सदस्य सतीश गोयल, भूपेन्द्र परमार ने बताया कि संस्था द्वारा श्रमदान करते हुए परिसरों की सफाई पौधारोपण के लिए क्यारे बनाना, मिट्टी डालना सहित अन्य कार्य प्राथमिक तौर पर करते हुए आसपास के लोगों व अभिभावकों को भी सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Recommended