नवीन शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

  • 3 years ago
शाजापुर | बीकेएसएन महाविद्यालय में भारतीय शिक्षा मंडल एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "नवीन शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका" विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अरूणा सारस्वत एवं डॉ. ज्योति उपाध्याय उपस्थित रहीं। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर.के.एस. राठौर द्वारा की गई। मुख्य वक्ता ने उद्बोधन में नवीन शिक्षा नीतिकी आवश्यकता, उद्देश्यों और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवीन शिक्षा नीति को भयमुक्त, सरल प्रवेश-सरल निर्गम, बहुआयामी एवं रोजगार मुखी बताया, जो कि छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को असमंजस की भूल-भुलैया से निकालकर रोजगार व उन्नति के नए प्रकाश की ओर ले जाने वाली सिद्ध होगी। संचालन डॉ. सुनील आडवानी एवं डॉ. अर्चना अखंड द्वारा किया गया। आभार डॉ. एस.के. तिवारी ने माना।

Recommended