गरीबों के सपनों पर पड़ा बड़ा असर

  • 3 years ago
गरीबों के सपनों पर पड़ा बड़ा असर
#Garibo ke #Sapno par #pada asar
प्रधानमंत्री की हर गरीब को घर देने की योजना पर कोरोना का असर पड़ा तो गरीब परिवारों की आस भी टूट गई, पिछले वर्ष 2020 से इस योजना पर ग्रहण लग गया और किसी भी लाभार्थी को कोई लाभ नहीं मिला, जिसका मकान जिस हालत में था वहीं रुक गया और वह सरकार की ओर आस भारी निगाहों से देखता रहा कि कब उसके अरमानों में पंख लगेंगे और उनका भी अपना एक सपनो का घर होगा। अब केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों का बजट आवंटित हो गया है और जिस भी गरीब के पास अपना घर नहीं है उसे पीएम शहरी आवास योजना के तहत तुरंत लाभ दिया जा रहा है, फिलहाल पिछले एक साल से लेकर अभी तक डूडा विभाग को लगभग 10 हजार गरीबों का चयन किया गया है जिन्हे आवास के लिए कुल ढाई लाख रुपए किस्त वाइस दिए जाएंगे। सबसे पहले गरीब पात्र की श्रेणी में आए फिर उसके पर अपनी जमीन भी होनी चाहिए और उसके पास पक्का मकान न हो, ऐसे गरीब को पात्रता कि श्रेणी में रखा जाएगा और उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

Recommended