खबर का बड़ा असर- अस्पताल में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के डीएम ने किया निरिक्षण
  • 4 years ago
महोबा जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या की खबर चलने के बाद बड़ा असर हुआ और शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ा संज्ञान लिया है । कुछ ही मिनिटों में बारिश के पानी से तालाब बन रहे अस्पताल को जल्द निजात मिलने के आसार बढ़ने लगे है । मरीजों ओर तीमारदारों को हो रही असुविधाओं को लेकर डीएम ने युद्धस्तर पर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए है । तो वही निर्माण कार्य मे लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और जेई को घटिया ईंटा प्रयोग करने पर कड़ी फटकार लगाई है !

महोबा जिला अस्पताल में जल भराव की समस्या का शासन ने बड़ा संज्ञान लेते हुए तत्काल जीर्ण शीर्ण व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे । सीएम योगी के सख्त निर्देशो के चलते डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने समस्या से निजात दिलाने के लिए पीडब्लूडी ,जलनिगम ,स्वास्थ विभाग के अधीनस्थों के आपात बैठक बुलाकर निर्माण कार्य मे बेहद तेजी लाने के निर्देश दिए थे । जिला अस्पताल परिसर में काम की हकीकत देखने के दौरान घटिया ईंटा देखते ही डीएम ने सभी को बेहतर काम करने के निर्देश दिए है । उन्होंने कहा कि करीब 20 बर्ष पुरानी जल भराव की बडी समस्या से निजात को लेकर कार्य किया जा रहा है ।

#Mahoba #KhabarKaAsar #JalBharav
Recommended