9 वॉट बैटरी से बनी क्रेन ने उठा दिया आधा किलो वजनी सामान

  • 3 years ago
शाजापुर। सरस्वती विद्या मंदिर में चल रही अटल टेंकरिंग योजना शहर के बच्चों के लिए विज्ञान का  नया युग साबित हुई और इसमें एक से बढ़कर एक इंजीनियर सामने आए जिन्होंने एक से बढ़कर एक विज्ञान के चमत्कारों से लोगों का परिचय कराया। जिसका बुधवार को समापन हो गया। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब योजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय कायर्शाला में देखने को मिला। महज नौ वाट की बैटरी से संचालित रोबोट क्रेन से आधा किलो वजनी सामान उठा लिया। इसे देखकर इंदौर की तकनीकी संस्था से ट्रेनरों के साथ आए वरिष्ठों ने कहा कि इसे बड़ा रूप देने पर डीजल जैसे ईंधन की खपत भी कम होगी और यह सब केंद्र की अटल टिंकरिंग लैब योजना के तहत हो रहा है। दो साल पहले जिले में पांच निजी और सरकारी स्कूलों में इसी शुरुआत की गई थी। जिले के कालापीपल सहित आगर के स्कूलों में इस पर ज्यादा काम नहीं हुआए लेकिन सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने न सिर्फ रोबोट टेक्नालॉजी को अपनायाए बल्कि इसके साथ कम्प्यूटर लेंग्वेज भी सिख ली। इसके चलते गत दिवस तीन दिनों की कायर्शाला स्कूल में हुई।

Recommended