UP की पहली मुस्लिम महिला बस ड्राइवर बनेंगी Naaz Fatima, Training हुई शुरू । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


International Women's Day was special for Naz Fatima, who graduated in science. She started bus driver training at Uttar Pradesh State Road Transport Corporation. She will become the first Muslim bus driver in the state after completion of bus driving training. 24-year-old Naz Fatima is a resident of Kamalangaj in Farrukhabad district and has graduated from science.

साइंस में ग्रैजुएशन कर चुकीं नाज फातिमा के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खास था। उनकी उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में बस ड्राइवर की ट्रेनिंग शुरू हुई। बस चलाने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वो प्रदेश की पहली मुस्लिम बस ड्राइवर बन जाएंगी।24 साल की नाज फातिमा फर्रुखाबाद जिले के कमालंगज की रहने वाली हैं और साइंस से ग्रैजुएशन कर चुकीं हैं। कौशल विकास मिशन के तहत प्रदेश में पहली बार महिलाओं को बस चलाने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की गई है।

#NaazFatima #UPSRTC #WomanBusDriver