मिर्ची की फसल से कमा रहे है तीन गुना मुनाफा

  • 3 years ago
शाजापुर। ग्राम बेरछा के उन्नत कृषक ईश्वरी नाहर ने अपने खेत पर गेंहू, चना, आलू व प्याज सहित दो बीघा के खेत मे हरी मिर्ची की फसल को बढ़ावा देकर लगाया है। जिसके फल स्वरूप एक सीजन में मिर्ची के व्यापार में खेती के माध्यम से लागत से तीन- चार गुना मुनाफा मिल रहा है। साथ ही आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। कोरोना कॉल में खेती में हुए नुकसान की भरपाई इस समय उत्तम खेती के द्वारा की जा रही है।