100 रुपये मजदूरी के लिए ठेले से 70 किलोमीटर का सफर
  • 3 years ago
100 रुपये मजदूरी के लिए ठेले से 70 किलोमीटर का सफर
#100 rupaye ke liye #70 kilometer ka safar
आजमगढ़ सरकार लाख दावा करे लेकिन मजदूरों का उत्पीड़न आज भी बदस्तूर जारी है। ठेला खींचकर गुजर बसर करने वाले एक मजदूर को दबंग ने सिर्फ इसलिए मारापीटा क्योंकि वह 100 रुपये बकाया मजदूरी मांगने उसके घर पहुंच गया। पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पहले तो उसे घंटों बैठकार परेशान किया गया फिर थानेदार ने यह कहकर लौटा दिया कि तुम्हारी शिकायत समझ से परे है। फिर भी पीड़ित मजदूर ने हार नहीं मानी और पूरी रात ठेला खींचकर 70 किमी दूर एसपी कार्यालय पहुंच गया लेकिन उसकी एसपी से भी मुलाकात नहीं हो पायी। कार्यालय में मिले सीओ ने यह कहकर लौटा दिया कि जांच कराकर देखते है क्या हो सकता है। मामला मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव का है। पत्नी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे मजदूर संजय कुमार का आरोप है कि गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण चल रहा है। निर्माण गांव का ही एक व्यक्ति करा रहा है। उक्त व्यक्ति ने उसे बल्ली और पटरा लाने को कहा। इसके बाद वह अपने ठेले से बल्ली और पटरा स्कूल पर पहुंचाया लेकिन उसे 100 रुपये मजदूरी नहीं मिली।
Recommended