India vs England : VVS Laxman praises R Ashwin on his success in Test Cricket| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Ravichandran Ashwin wants to be the best and compete with the best, said former India cricketer VVS Laxman. Ashwin became the fastest Indian and the second-fastest bowler in the world to reach 400 Test wickets in terms of matches played. Ashwin crossed 400 wickets during the third Test between India and England in Ahmedabad last month, reaching the landmark in 77 Tests. Laxman praised Ashwin on the feat and said the off spinner reinvents himself with the dismissals he plans and executes.

आर अश्विन लेजेंड बन चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी की कोई सानी नहीं है. आर अश्विन ने अब तक कमाल की गेंदबाजी की है. और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे बड़े मैच विनर हैं. आर अश्विन की फिरकी के आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी फेल हो जाते हैं. और बीते दो टेस्ट सीरिज में आर अश्विन और भी ज्यादा खतरनाक दिखे हैं. आर अश्विन की तारीफ में अब भारत के पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने कसीदे पढ़े हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने आर अश्विन की खासियत बताई है. लक्ष्मण बताया है कि अश्विन बल्लेबाजों पर क्यों हावी रहते हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि जब आप शीर्ष स्तर पर खेलते हैं तो सिर्फ आपक कौशल ही नहीं बल्कि आप किस तरह से तैयारी करते हो यह काफी मायने रखता है.

#RAshwin #INDvsENG #Laxman
Recommended