Angarki Chaturthi 2021: भगवान गणेश की पूजा से होंगी सभी विघ्न-बाधाएं दूर । वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Devotees flocked to lord Ganesha temple on the occasion of Angarki Sankashti Chaturthi on March 2. Priests performed special aarti on the special occasion. Entering into temple is restricted for the devotees amid increasing cases of COVID-19 in the Pune.

आज गणेश चतुर्थी है। आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मंगलवार का दिन इसे और ज्यादा फलदायी बना रहा है। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है । मंगलवार के दिन पड़ने वाली चतुर्थी को अंगारकी चतुर्थी भी कहते हैं.

#AngarkiSankashtiChaturthi​ #Maharashtra​ #LordGanesha​ #COVID19
Recommended