Mayank Agarwal shares a pic of his teammates with the caption saying 'The Mafia Gang'|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian Opening Batsmen Mayank Agarwal has not been included in the playing XI for the first 3 test matches against England. He sure will be hoping to get chance to play the last Test. But in the meanwhile he shares a pic of Indian Players alongwith Coach and support Staff giving the caption as 'The Mafia Gang'.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गवाने के बाद भारतीय धुरंधरों ने अगले 2 मुकाबलों में इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का अगला मुकाबले 4 मार्च से खेला जाएगा जिसे अगर टीम इंडिया ड्रॉ भी करा देती है तो वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जायेगी। बहरहाल इसी बीच टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। मयंक ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, The Mafia Gang

#IndvsEng #MayankAgarwal #TheMafiaGang