किसान भाई राष्ट्रीय बायोगैस योजना का लाभ ले
  • 3 years ago
शाजापुर: 26 फरवरी 2021/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उप संचालक श्री आरपीएस नायक ने बताया कि राष्ट्रीय बायोगैस एवं मेन्योर मेनेजमेंट कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2020-21 में जिले में प्राप्त लक्ष्य अनुसार सभी किसान भाईयों को राष्ट्रीय बायोगैस संयंत्र निर्माण पर केन्द्रीय अनुदान सभी सामान्य लघु/सीमान्त/भूमिहीन वर्गों के कृषकों के लिये 12000 रूपये अनुदान एवं अ.जा./अ.ज.जा. कृषकों के लिये केन्द्रीय अनुदान 13000 रूपये का प्रावधान है।       उन्होंने बताया कि इन संयत्रों का निर्माण मध्यप्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम जिला शाजापुर (एम.पी.एग्रो) के माध्यम से किया जाता है। संयंत्र बनने के उपरान्त पूर्णतः प्रमाण-पत्र के आधार पर डी.बी.टी. के रूप में हितग्राहियों के खाते में राशि भुगतान हेतु जारी की जाती है। समस्त हितग्राही किसान भाई राष्ट्रीय बायोगेस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर वरीष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर योजना का लाभ वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व प्राप्त करें।
Recommended