पात्रों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
  • 4 years ago
आज भी खंडहरों में रहने को मजबूर। कई बार नगरपालिका में जमा किये आवेदन पत्र सोरों शूकर क्षेत्र (कासगंज) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों को देने के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिला और अपात्र रसूखदारों सुविधा शुल्क के दम पर योजना का लाभ ले लिया। सोरों शूकर क्षेत्र के मोहल्ला अनाज मंडी निवासी मदन पाराशर पुत्र रमेश चंद्र पाराशर ने नगर पालिका परिसर में कई बार अपने कागज जमा किए पर सुविधा का लाभ आज तक नहीं मिल सका | मदन के मकान की स्थिति काफी जलचर है और कभी भी गिर सकता है | इनको शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला | आज भी यह परिवार खुले में शौच जाने को मजबूर है | इसी तरह मोहल्ला मडई में रहने वाले मृतक अशोक कुमार पुत्र राधाकृष्ण ने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने खंडहर मकान के उद्धार के लिए आवेदन किया था, पर मृतक को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका |अशोक गंगा घाट पर स्नान करने वाले यात्रियों को तिलक चंदन लगाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता था और सांस की बीमारी से ग्रसित था | देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लगे लॉक डाउन में आमदनी का जरिया बंद होने से इलाज के अभाव में अशोक की मौत हो गई।  आज भी 5 सदस्यीय परिवार खंडहर में रहने को मजबूर है। अगर बरसात होती है तो पूरे परिवार को बैठकर समय गुजारना पड़ता है पर शायद जिम्मेदार अधिकारियों को यह परिवार पात्र नजर नहीं आया या यह कहें कि परिवार के पास देने के लिए सुविधा शुल्क नहीं था। अगर निष्पक्ष तरीके से सरकारी योजनाओं की जांच कराई जाए तो घोटाले ही घोटाले नजर आएंगे।  मोहल्ला चक्र तीर्थ में रहने वाले रामदास पुत्र लालाराम ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में कई बार आवेदन किया पर योजना का लाभ नहीं मिला। 
Recommended