Bharat Band Update: व्यापारियों ने आज बुलाया भारत बंद, SKM ने दिया समर्थन | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Goods and services tax, that is, to remove the shortcomings of GST, traders all over the country have called for a Bharat Bandh on February 26. India is being closed by The Confederation of All India Traders, the apex organization of traders. All commercial markets will remain closed during the India bandh. The All India Transport Welfare Association has also supported the bandh. However, the protests by the All India Transport Welfare Association are mainly about the rising prices of petrol diesel and the e-way bill.

वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की खामियों को दूर करने देश भर के व्यापारियों ने आज यानी 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट की ओर से भारत बंद किया जा रहा है.भारत बंद के दौरान सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया है. हालांकि हालांकि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल को लेकर है.

#BharatBandh #GST #CAITBharatBand

Recommended