Axar Patel 6/38 in Day 1: Know the real reason for his success from the man himself | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The hardest ball to face on a turning pitch is the one that doesn't turn. It's an old and overused adage, but there's a lot of truth to it. It goes a long way to explaining why England have found Axar Patel so hard to negotiate over his first three innings as a Test-match bowler: 2 for 40 and 5 for 60 in Chennai, and now, on day one of the third Test in Ahmedabad, 6 for 38.

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का ये फैसला भारतीय गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिया, खासकर अक्षर पटेल ने। अक्सर कहा जाता है की पिंक बॉल टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहता है लेकिन इस मैच में अक्षर पटेल ने 6 विकेट लेकर सभी को चौका दिया। मैच के बाद उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की आखिर वो इंग्लैंड के 6 विकेट लेने में क्यों कामयाब हुए। इंग्लैंड को 112 रनों में समेटने में सबसे बड़ा योगदान देने वाले अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा की उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला।

#AxarPatel #INDvsENG
Recommended