कृभको ने खेलकूद दिवस मनाते हुए बच्चों को बांटी खेल सामग्री
  • 3 years ago
शाजापुर। हमारे वरिष्ठ, बड़े बुजुर्ग हमेषा कहावत कहते थे कि खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब। लेकिन आज का समय जो प्रतियोगिता का युग है। इसमें यह धारणा बदल चुकी है। अब खेलों में भी भविष्य है और इस क्षेत्र में भी काफी स्कोप है। लेकिन जरूरत है तो बस मेहनत की। यह बात कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर एके गुप्ता ने ग्राम रंथभंवर में आयोजित खेलकूद दिवस को संबोधित करते हुए कही। शाउमावि में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि कृभको एक राष्ट्रीय स्तर की उर्वरक कंपनी है जो सहकारी समितियों के माध्यम से अपना काम करती है। ताकि किसानों को बेहतर उत्पादन हेतु उच्च क्वालिटी का खाद उपलब्ध हो सके और किसान भी संपन्न हो सके लेकिन कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी किया जाता है।
Recommended