Puducherry: Congress का संकट गहराया, एक और MLA ने छोड़ी Party | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Two more MLAs - one from the Congress and the other from its partner DMK - have resigned in Puducherry a day before a test of strength after the ruling party no longer has a majority. Four-time Congress MLA Lakshminarayanan while putting in his papers said he is upset over not getting "recognition" in the party. He said he will leave the party too. The DMK MLA who resigned today, Venkatesan, has not given a statement yet.

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की मुसीबत और बढ़ गई है। रविवार को पार्टी विधायक लक्ष्मीनारायण ने अपना इस्तीफा स्पीकर वीपी शिवाकोझुंडु को सौंप दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नारायण सामी का संकट और बढ़ गया है। उनकी सरकार पहले ही अल्पमत में आ चुकी है। बता दें कि पुडुचेरी विधानसभा में सोमवार को शक्ति परीक्षण होने जा रहा है। नवनियुक्त उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्याराजन ने स्पीकर को शक्ति परीक्षण का आदेश दिया है। 27 प्रभावी सदस्य संख्या वाली राज्य विधानसभा में कांग्रेस की सदस्य संख्या अब 13 रह गई है। ऐसे में शक्ति परीक्षण में सरकार गिर सकती है।

#PuducherryAssemblyElection #Narayanasamy #Congress #OneindiaHindi
Recommended