IPL 2021 : हर साल बढ़ती चली गई ग्‍लेन मैक्‍सवेल की कीमत, देखिए अब तक आंकड़े

  • 3 years ago
आईपीएल 2021 की तैयारी जारी है. आईपीएल 2021 का ऑक्‍शन हो गया है. सभी टीमों ने अपनी अपनी टीम करीब करीब तैयार कर ली है. इस बार के ऑक्‍शन के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा जिस खिलाड़ी की हो रही है, वो हैं ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल आर्डर बल्‍लेबाज और स्‍पिनर ग्‍लेन मैक्‍सवेल. आईपीएल 2020 में ग्‍लेन मैक्‍सवेल किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम में थे, लेकिन वे आईपीएल के 13वें सीजन में एक भी छक्‍का नहीं लगा पाए और पूरे सीजन उनका बल्‍ला खामोश ही बना रहा. ग्‍लेन मैक्‍सवेल हर साल के आईपीएल के ऑक्‍शन में बड़े खिलाड़ी के रूप में चमकते हैं, टीमें बड़ी कीमत में उन पर दांव लगाती हैं, लेकिन एक दो सीजन को छोड़कर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. इस बार विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्‍हें मोटी रकम में अपने साथ कर लिया है. इससे पहले कई टीमों से आईपीएल खेल चुके ग्‍लेन मैक्‍सवेल पहली बार विराट कोहली और एबी डिविलयर्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार के ऑक्‍शन में जब ग्‍लेन मैक्‍सवेल का नाम पुकारा गया तो कई टीमों ने उनके लिए हाथ उठाया, लेकिन आखिर में आरसीबी ने उन्‍हें 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया. 
 
#IPL2021 #GleneMaxwell #RCB