आवारा कुत्तों के जानलेवा हमले से हिरण के बच्चे की इलाज के दौरान मौत

  • 3 years ago
जगदीशपुर- अमेठी। जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुस आए हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो कुत्तों के झुंड को भगाकर हिरण के बच्चे को बचाया व डायल 112 वन विभाग को सूचना देकर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महमदपुर (माहेमऊ) गांव में शनिवार को जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुसे हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल घायल कर दिया। जिसकी चित्कार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पत्थर से आवारा कुत्तों को वहां से भगाया । जहां हिरण के बच्चे के आगे के पैरों व शरीर के अन्य हिस्सों को कुत्तों के झुंड ने नोच चुके थे ।