Nasa Mars Mission: मंगल पर बसेगी इंसानी बस्ती, देखें लाल ग्रह की पहली तस्वीर
  • 3 years ago
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के Perseverance रोवर ने शुक्रवार को मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर लिया. 7 महीने पहले इस खास रोवर ने धरती से टेकऑफ किया था. भारतीय समय के अनुसार दो बजकर 25 मिनट के करीब Perseverance रोवर ने मंगल की सतह को स्पर्श किया. रोवर के लाल ग्रह की सतह पर पहुंचने के तुरंत बाद नासा ने वह पहली तस्वीर भी जारी कर दी, जिसे मंगल ग्रह के रहस्यों के उद्घाटन की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि कहा जा रहा है.
#NasaMarsMission #RedPlanet #MarsFirstPicture
Recommended