Mars पर NASA 'मंगल' : पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर उड़ाया गया Helicopter | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
NASA’s experimental helicopter Ingenuity rose into the thin air above the dusty red surface of Mars on Monday, achieving the first powered flight by an aircraft on another planet. The triumph was hailed as a Wright brothers moment. The mini 4-pound (1.8-kilogram) copter even carried a bit of wing fabric from the Wright Flyer that made similar history at Kitty Hawk, North Carolina, in 1903.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नासा के परसेवेरेंस रोवर के साथ मंगल पर पहुंचा हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरकर इतिहास रचा है. करीब 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाए गए इस हेलिकॉप्‍टर की लाल ग्रह पर होने वाली पहली उड़ान को लेकर पूरी दुनिया में उत्‍सुकता का माहौल था. नासा के कई चैनलों के जरिए इस ऐतिहासिक घटना का लाइव प्रसारण किया गया. इनजेनिटी हेलिकॉप्टर ने मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर में बने एक अस्थायी हेलिपैड से उड़ान भरी.

#NASA #Mars #Helicopter #OneindiaHindi
Recommended