बेटे की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ मां ने लगाई न्याय की गुहार

  • 3 years ago
हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी वीरा (20) पुत्र स्व लालाराम का शव सांडीखेड़ा गांव के पास 6 फरवरी को लटकता मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में भी आत्महत्या ही आया हैं। वहीं मृतक की मां सुनीता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे वीरा को मझिला थाने के गौटिया गांव निवासी महेश, भूरा, निशा ने गुजरात से 2 से 3 फरवरी के बीच सीधे अपने घर बुलाया, और रात्रि में इन आरोपियों ने वीरा के साथ मारपीट की । मां सुनीता का आरोप है कि आरोपियों ने वीरा को काफी टार्चर किया और जान से मारने की धमकी दी व घर से भगा दिया। सुनीता की माने तो इस बात की सूचना उसने मझिला थाने में दी थी, मृतक की मां सुनीता ने आरोप लगाया कि 5 फरवरी को उसका बेटा वीरा घर से लापता हो गया था, और इसी दिन यह सभी आरोपी भी पाली आये थे। वहीं अगले दिन 6 फरवरी को वीरा का शव सांडी खेड़ा ईंट भट्ठा के पास पेड़ से लटकता मिला था। 

Recommended