7 साल की बच्ची लापता, ग्रामीणों ने लगाया जाम, भाजपा सांसद के पैरों में गिर परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

  • 4 years ago
वायरल वीडियो में दिख रहे ये राजगढ़ के नरसिंहगढ़ तहसील के हैं, ये परेशान हैं, क्योकिं इनकी 7 साल की बच्ची पिछले 20 दिनों से लापता है। जब पुलिस उसका सुराग नहीं लगा पाई तो आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे 12 पर चक्का जाम कर दिया। दरअसल गांव अंबेडकर नगर से 20 दिन पहले 7 साल की बच्ची चांदनी लापता हो गई। बताया जा रहा है कि लापता बच्ची के माता-पिता खेत पर गए थे और चांदनी को पड़ोस घर में खेलता छोड़ आए थे, तभी से वो लापता है। बच्ची के परिजनों ने नरसिंहगढ़ थाने में इसकी शिकायत की। लेकिन 20 दिन बाद भी पुलिस बच्ची को नहीं ढूंढ पाई। जिसके बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इसी जाम में जब राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर भी फस गए। जब सांसद ग्रामीणों के पास पहुंचे तो लापता बच्ची के माता-पिता ने भाजपा सांसद रोड़मल नागर के पैर पकड़ कर अपनी बच्ची की वापसी की गुहार लगाई, लापता बच्ची के परिजन ने गांव के ही कैलाश जोशी नाम के व्यक्ति पर बच्ची के अपहरण की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन में बच्ची नहीं ढूंढ पपाए तो फिर से वो हाइवे जाम करेंगे। कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर तंज कसा, और ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में शवराज चरम पर है।

Recommended