जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार
  • 3 years ago
शाजापुर। जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप ने बसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार को मां सरस्वती माता का पूजन-अर्चन बड़ी धूमधाम से किया। सभी सदस्यों ने पीले वस्त्र धारण कर पीले फूलों से मां की आराधना की। इस मौके पर ग्रुप की 13 वर्षीय बेटी द्वारा कठिन तपस्या किए जाने पर उसका बहुमान भी किया गया। वहीं ग्रुप की गतिविधियों में शामिल होकर विजेता रहे ग्रुप दंपत्तियों एवं बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप के अंवतिका रिजन चेयरमेन एवं शाजापुर ग्रुप अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि बसंत पंचमी के मौके पर विद्या की देवी सरस्वती का जन्म हुआ और इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन भी होता है। इस दिन से मौसम में सुहाना बदलाव आने लगता है। न ज्यादा ठंड होती है और न ही अधिक गर्मी। ये त्योहार प्रत्येक साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। सरस्वती पूजन के दौरान ग्रुप के सभी सदस्य पीले रंग में नजर आए और उन्होने माता को पीले फूल चढ़ाए।
Recommended