Axar Patel's Fifer in debut helps India Win the 2nd Test, Becomes 9th Indian to do so|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The writing was on the wall after England's hopeless performance with the bat in the first innings. They did not fare much better in the second innings either getting bowled for a paltry 164 handing India a massive 317-run series-levelling victory. Axar Patel and R Ashwin were the pick of the Indian bowlers and returned with five and three wickets each to rout the visitors in just under 55 overs shortly after Lunch on Day 4.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम के नाम रहा। भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन ये मैच 317 रनों से अपने नाम किया। इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराकर ना सिर्फ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है बल्कि पहले मैच में 227 रन से मिली हार का बदला भी ले लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बहरहाल इस मैच में टीम इंडिया की जीत के कई हीरो रहे, फिर चाहे वो रोहित शर्मा हो, आर अश्विन हो या फिर डेब्यूटांट अक्षर पटेल। लेकिन इस मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले अक्षर पटेल ने चेन्नई के मैदान पर धूम मचा दी। उन्होंने अपने पहले ही मैच में वो कर दिखाया जो आज से पहले सिर्फ 5 भारतीय गेंदबाज़ अपने पहले टेस्ट में कर पाए हैं।

#AxarPatel #RAshwin #INDvsENG
Recommended